गुड़गांव, नवम्बर 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हाल परिसर में चल रहे गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत शंखनाद एवं पवित्र हवन के साथ की गई। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन का आगाज किया गया। आयोजन स्थल से शुरू हुई शोभायात्रा पारंपरिक उत्साह, सांस्कृतिक वैभव और आध्यात्मिक माहौल का मनोहर प्रतीक बनी रही। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओ की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। महोत्सव में सांस्कृतिक मंच का शुभारंभ गीता के श्लोक व मंत्रोचारण के साथ किया गया। गीता जयंती महोत्सव पूर्ण रूप से गीता के 18 अध्यायों व उनकी शिक्षाओं पर आधारित है जिसमें आमजन को गीता पर आधारित बेहतरीन प्रस्तुति देखने को मिली। गीता महोत्सव के नोडल अ...