चतरा, फरवरी 22 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव के दूसरे दिन मुंबई के मशहूर बॉलीवुड सिंगर जॉली मुखर्जी ने अपनी सुरों का जादू छेड़ कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । जॉली मुखर्जी ने सबसे पहले अपने गुरु किशोर कुमार के गीत कहना है कहना है आज तुमसे पहली बार इसके बाद ये शहर है अमन का यहाँ की फिजा है निराली यहाँ पे सब शांति शान्ति है, एक हसीना थी एक दीवाना था, सुनो हसीना,अम्मा दे तेरा मुंडा बिगड़ा जाए, सावन में लग गयी आग , एक कन्या कुमारी , आज हम तुमको सनम मिलकर ये वादा करे , मैं तेरे दिल मे रहूं तू मेरे दिल में रहे , गोरिया रे गोरिया मेरा दिल चुरा के लेजा , मुकाबला मुकाबला होगा ओ लैला ,चांदनी चांदनी सर्दी खशी न मलेरिया हुआ , एक दु तीन चार पांच समेत कई गीत गाकर दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया । जॉली मुखर्जी के सहयोगी चांद...