फरीदाबाद, दिसम्बर 5 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल महोत्सव-2025 का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन पर तीन जिले के स्कूली छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्रों को सम्मानित किया गया। सिविल लाइंस स्थित जॉन हॉल में आयोजित बाल महोत्सव के तीसरे दिन मुख्य अतिथि एडीसी वत्सल वशिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हूड्डा ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया। जबकि मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि ने बच्चों के सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समाप...