प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज। बफ्टा की ओर से बेनहर स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में शनिवार को नाटक स्माइलिंग टियर्स की प्रस्तुति की गई। नाटक का कथानक खालिद हुसैनी के उपन्यास पर केंद्रित रहा। दूसरी प्रस्तुति नाटक अकेली कथा लेखिका मन्नू भंडारी की कहानी सुबोधिनी पर केंद्रित रही। संचालन शुभम तिवारी ने किया। सुशील कुमार सिंह, आलोक पराडकर, तारिक़ खान, प्रधानाचार्य सबीहा खान, अलीना खान, आफताब अहमद, रिज़वानी खान, शम्स तबरेज, परवेज़ अहमद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...