महाराजगंज, अक्टूबर 5 -- सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान पांच दिनों से चले कार्यक्रम में महोत्सव अंतिम दिन स्थानीय राम जानकी मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, डांडिया नृत्य, गरबा का आयोजन हुआ। इसमें अपनी प्रतिभा को बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी त्योहारों में बाल प्रतिभा का विशेष योगदान रहता है। इस कार्यक्रम के दौरान उमा शंकर जायसवाल, जितेंद्र वर्मा, ममता जायसवाल, पीहू, आराध्या, आदित्य, बादल, रिया, अंश, आरोही, आरुषि, मायरा, कृधा, नेहा, निर्जला, करिश्मा आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...