संतकबीरनगर, जनवरी 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर के मगहर एसपी संदीप कुमार मीना ने भ्रमण कर मगहर महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। मेले में सुरक्षा को लेकर अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित होने और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाने पर जोर दिया। अराजक तत्वों पर सादे वर्दी में पुलिस निगरानी रखेगी। एसपी संदीप कुमार मीना ने एडीएम जयप्रकाश व एएसपी सुशील कुमार सिंह के साथ कबीर-मगहर महोत्सव कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मगहर महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन सुनिश्चित किए जाने के लिए अधिकारी-कर्मचारीगण की लगने वाले ड्यूटी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही बताया कि असामाजिक तत्वों के जरिए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की रोकथाम एवं कानून-व्यवस्था बनाए...