गंगापार, मार्च 2 -- मोक्षदा पीठ प्रयागराज द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय परंपरा महोत्सव के अंतर्गत दूसरे दिन पारंपरिक गीत, वाद्य यंत्र, मेरा गाँव मेरी परम्परा पर व्याख्यान, पारंपरिक व्यंजन मेला व पारंपरिक हस्त कला प्रदर्शनी का आयोजन अंधियारी बगिया, पटेल नगर चौराहा, ग्राम सभा बरईहरख एवं जुड़ापूर बीहर में किया गया। यह आयोजन मोक्षदा पीठ द्वारा भारतीय ग्रामीण पारंपरिक खेलकूद और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आयोजित किया गया। बनवारी लाल का पूरा, महेशपुर, आधार का पूरा, कममन का पूरा, बरईहरख, गजिया, अंगूरिहार, रामगढ़ एवं बनवारी पूरा समेत अन्य गांवों के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। मोक्षदा पीठ की अध्यक्ष मंडला मेधास्वी, मोक्षदा एसोसिएशन फॉर ट्राइबल एंड रूरल स्पोर्ट्स की महासचिव मृणालिनी, संदीप कुशवाहा, सुनीता सिंह, बृजेश सेन, श्रेया यादव, डॉ...