पीलीभीत, दिसम्बर 9 -- पीलीभीत। सूरजभान डिग्री कॉलेज में चल रहे हैं दो दिवसीय बीसलपुर महोत्सव डांस प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हो गया। इसमें उज्जवल व सानिया चैंपियन रहे। आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक विवेक वर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नृत्य संस्कृतियों व परंपराओं को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। यह शरीर को स्वस्थ रखता है। आत्मविश्वास को बढ़ाता है। रचनात्मक और आत्म अभिव्यक्ति का माध्यम है। कार्यक्रम आयोजक सत्य प्रकाश उर्फ बिट्टू ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य डांस के क्षेत्र में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर ले जाकर क्षेत्र का नाम रोशन करना है। बीसलपुर महोत्सव में 100 से अधिक चयनित प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें डांस प्रतियोगिता...