सुल्तानपुर, अक्टूबर 4 -- कूरेभार, संवाददाता। कस्बे में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान गुरुवार की रात अचानक थानाध्यक्ष के तुगलकी फरमान ने हिंदू आस्था को झकझोर दिया। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने अतिक्रमण का हवाला देते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक पूजा पंडालों को नोटिस जारी कर दी गई। पुलिस की इस कार्रवाई से श्रद्धालु और समिति पदाधिकारी भड़क उठे। बताया जाता है कि कस्बे में करीब 19 स्थानों पर वर्षों से परंपरागत रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है। इस बार भी प्रमुख सड़कों और चौराहों पर भव्य पंडाल सजाए गए हैं। पूजा में हजारों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। गुरुवार को अचानक थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने नोटिस अतिक्रमण का हवाला देकर नोटिस जारी कर दी। समिति पदाधिकारियों को नोटिस मिलने से माहौल गर्मा गया। समिति पदाधिकारियों पर एक-एक लाख रुपये क...