सीवान, मई 2 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। सभी स्कूलों और उसके पोषक क्षेत्र में पड़ने वालों स्कूलों में पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम के तहत बच्चे और उसके अभिभावक के उपस्थिति में पुस्तक का वितरण किया गया। पुस्तक पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। चौदह संकुलों में बीईओ राजीव पांडे के निर्देश में वितरण किया गया। सदरपुर संकुल में संचालक प्रदीप कुमार मंडल और जितेंद्र यादव ने संकुलाधीन मध्य विद्यालय महमूदपुर, मध्य विद्यालय पहाड़पुर, मध्य विद्यालय रानीपुर चौधरी टोला, नया प्राथमिक विद्यालय सदरपुर पश्चिम टोला, एनपीएस पूरब टोला, बड़हरिया संकुल के अंतर्गत महबूब छपरा, नवलपुर सहित तमाम स्कूलों के प्रधानाध्यक के देखरेख में पुस्तक का वितरण किया गया। पुस्तक का वितरण विद्यालय में वर्ग 3 से 8 तक के बच्चों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में वितरण क...