सिद्धार्थ, जनवरी 24 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 28 जनवरी से एक फरवरी तक जिला मुख्यालय स्थित बीएसए ग्राउंड में आयोजित होने वाले सिद्धार्थनगर महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर मंच, पांडाल, स्टॉल और अन्य आवश्यक ढांचों के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। महोत्सव से जुड़ी जिम्मेदारी पाए अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्य एवं दायित्वों को लेकर चहलकदमी बढ़ा दी है। महोत्सव की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह और जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी स्वयं तैयारियों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे ...