मधुबनी, जुलाई 23 -- मधेपुर। मधेपुर प्रखंड के पचही गांव स्थित सिद्धपीठ चामुंडा स्थान आस्था, श्रद्धा व विश्वास का प्रतीक है। पचही गांव स्थित चामुंडा स्थान में विगत 34 वर्ष से प्रतिवर्ष कोजागरा के अगले दिन कार्तिक कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से पांच दिवसीय चामुंडा महोत्सव ग्रामीणों के सहयोग से होता है। इस पांच दिवसीय महोत्सव को राज्यस्तरीय आयोजन की मान्यता दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। मालूम हो कि चामुंडा विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश कुमार झा ने सिद्धपीठ चामुंडा स्थान को पर्यटक स्थल की सूची में शामिल करने तथा यहां के वार्षिक चामुंडा महोत्सव को प्रशासनिक मान्यता दिलाने के लिए स्थानीय विधायक सह उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने इस स्थान की ऐतिहासिकता की चर्चा की थी। झंझारपुर के विधायक सह बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र...