भभुआ, सितम्बर 15 -- यूपी के राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष ने कलाकारों को किया सम्मानित चार दिनों तक चले मां मुंडेश्वरी कला महोत्सव में यूपी-बिहार के कलाकार लिए भाग भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के रिक्रिएशन क्लब में चार दिनों से चल रहे मां मुंडेश्वरी कला महोत्सव का समापन सोमवार को हुआ। समापन समारोह में पहुंचे यूपी के राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने यूपी-बिहार के कलाकारों को अंगवस्त्र, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजक कलाकार अमरीश कुमार तिवारी ने बताया कि डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा रामलल्ला का अमर ध्रुव तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। कार्यक्रम ने कला के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरणा देने तथा कलाकारों के योगदान को सम्मानित करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान किया। समापन समारोह में सभी उपस्थ...