सिमडेगा, नवम्बर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। रामरेखा महोत्सव एवं रामरेखा मेला के सफल एवं अभुतपूर्व आयोजन के लिए श्रीरामरेखाधाम विकास समिति ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के प्रति अभार व्यक्त किया है। मंगलवार को समिति के पदधारी डीसी कंचन सिंह से मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिंह भेंट करते हुए अपना अभार व्यक्त किया। समिति के पदधारियो ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिला। इसके अलावे महोत्सव के आयोजन से श्रीरामरेखाधाम की पहचान देश स्तर पर हुई। समिति ने रामरेखा मेला में बेहतर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी एम अर्शी के प्रति भी अभार व्यक्त किया। इधर श्रीरामरेखाधाम के महंत ने भी रामरेखा मेला में आए सभी संत, पुरोहित, पुजारी एवं सेवको को भेंट देकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अमर...