औरंगाबाद, मार्च 1 -- नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के बड़ेम में कला संस्कृति, युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। पटना से आए साकार कलाकृति टीम के द्वारा बारहमासा समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। महोत्सव में स्थानीय गायक राजा मंडल, तान्या मौआर, राघवेंद्र कुमार, जय किशन, सुजीत कुमार पाल के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति, देशभक्ति तथा होली और हिन्दी फिल्मों के गानों से दर्शकों को खूब झुमाया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक होली गीत की प्रस्तुति दी तो दर्शकों ने तालियां बजाकर खूब समर्थन दिया। क्षेत्रीय गायक जय किशन ने नेह के दिया नेह के बाती दुनों रात जराइला, बेटा के घर कब अइबू ए माई, छुम छुम छाना नाना बाजे...