चतरा, फरवरी 18 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी राजकीय महोत्सव में उद्घाटन के दिन भोजपुरी लोक गायिका चन्दन तिवारी अपनी भोजपुरी गीतों का जलवा विखेरेगी । चन्दन तिवारी बोकारो में पली-बढ़ी हैं । चंदन तिवारी मूलरूप से बिहार के भोजपुर जिले से संबंध रखती हैं। चंदन संगीत की पहली गुरू अपनी मां रेखा तिवारी को मानती हैं। इन्होंने बाद में प्रयागराज संगीत समिति इलाहाबाद से शास्त्रीय संगीत की विधिवत शिक्षा ली है। बचपन से ही स्कूल के कार्यक्रमों और मंदिरों में भजन गाया करती थीं। तब यह सब बचपन के शौक की तरह था, लेकिन बाद में संगीत ही जीवन का मकसद बन गया। संगीत के जानकार उनकी आवाज की खनक और सुर को देखकर भोजपुरी संगीत के क्षेत्र में अगली शारदा सिन्हा के रूप में देख रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...