लखीसराय, जून 5 -- बड़हिया, एक संवाददाता। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर आज गुरुवार को नगर के गंगा कॉलेज घाट पर आयोजित होने वाले राजकीय मां बाला त्रिपुर सुंदरी महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इस महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को जिला अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार एवं जिला उप विकास आयुक्त सुमित कुमार कॉलेज घाट पर पहुंचे। उन्होंने विधि व्यवस्था और आयोजन से संबंधित तमाम बिंदुओं की समीक्षा की तथा नगर परिषद के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महोत्सव के अंतर्गत संध्या बेला में गंगा की भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी शामिल होगी। इस अवसर पर जीविका दीदीयों के माध्यम से घाट पर आकर्षक रंगोली और दीपमालाओं की सजावट की जाएग...