लखीसराय, जून 6 -- बड़हिया, एक संवादाता। नगर स्थित श्रीधर सेवाश्रम धर्मशाला में गुरुवार की देर शाम मां वाला त्रिपुर सुंदरी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। जिसे सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ प्रभाकर कुमार आदि के द्वारा हुआ। इस दौरान मां जगदम्बा मंदिर के पुजारी विनय कुमार झा एवं अमलेंदु झा के द्वारा मंगलाचरण का पाठ किया गया। जिसके बाद आयोजक जिला प्रशासन के द्वारा उपमुख्यमंत्री, मंदिर समिति के सचिव जयशंकर सिंह उर्फ भादो बाबू, मिथिलेश प्रसाद सिंह आदि का अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि इसी श्रीधर सेवाश...