बांका, जुलाई 20 -- अमरपुर(बांका)। निज संवाददाता बांका जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत भीखनपुर पंचायत का महोता गांव काफी समृद्ध होने के बावजूद एक अदद सड़क के लिए तरस रहा है। ऐसा नहीं है कि गांव में संपर्क पथ नहीं है, यह गांव अमरपुर शाहकुंड पथ के कोल्ड स्टोरेज के समीप से तथा बादशाहगंज सुल्तानपुर पथ से जुड़ा हुआ है। गांव में भी कुछ दूर तक पीसीसी सड़क बनी हुई है। लेकिन गांव के मध्य विद्यालय एवं प्लस टू स्कूल के चारों ओर कच्ची सड़क होने से बारिश के दिनों में यहां कीचड़ का साम्राज्य हो जाता है। इस गांव में पूर्व से प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय है। प्रत्येक पंचायत में हाई स्कूल खोलने की सरकार की योजना के बाद इस गांव के लोगों ने पूर्व मुखिया मृत्युंजय शर्मा एवं शंभू शर्मा के नेतृत्व में गांव में हाई स्कूल एवं प्लस टू स्कूल लाने की ठानी। हालांकि पंचाय...