प्रयागराज, जून 27 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में पौधरोपण अभियान का आयोजन शुक्रवार को हुआ। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने महोगनी का पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगा कर प्लास्टिक के उपयोग से बचना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कुलसचिव को तीनों परिसर में खाली पड़ी जगह पर पौधरोपण अभियान के लिए जगह चिह्नित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रो. श्रुति ने बताया कि पौधरोपण से जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है। डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, डॉ. आनंदानंद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...