गंगापार, सितम्बर 24 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। करछना तहसील के महोंरी रीवा ग्राम सभा में न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को चक मार्ग से लंबे समय से अतिक्रमण हटाया गया। इस मार्ग पर गांव के ही शेष बहादुर पटेल ने कब्जा कर लिया था, जिससे मार्ग काफी समय से अवरुद्ध था। तहसील प्रशासन ने कई बार उन्हें नोटिस देकर मार्ग खाली करने को कहा, लेकिन अतिक्रमण हटाने में उन्होंने सहयोग नहीं किया। मार्ग अवरुद्ध होने पर अयोध्या प्रसाद कुशवाहा ने थक हारकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई के बाद तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। आदेश के पालन में नायब तहसीलदार संतोष यादव, हलका लेखपाल प्रज्ञा पांडे और अन्य राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी मशीन से मार्ग का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाया। ग्राम प्रधान राजकुमार पटेल ने बताया कि यह क...