गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। हर साल मानसून में जलभराव से जूझ रहे माधव नगर वार्ड संख्या-10 के महेसरा गांव के लिए राहत की खबर है। मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने रविवार को महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों समेत महेसरा चुंगी से चिलुआताल तक दाहिनी पटरी पर अधूरा छोड़े गए नाले का निरीक्षर किया। मौके पर ही अधिकारियों को जलभराव की समस्या पर तत्काल ठोस कार्ययोजना तैयार करने और दाहिनी पटरी पर नाला निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने बोले हिन्दुस्तान की कड़ी में 30 मई के अंक में,'पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से हर साल डूबता है महेसरा गांव शीर्षक से खबर प्रकाशित कर इस समस्या को उजागर किया था। हिन्दुस्तान अपनी खबर में पाया था कि गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर के एनएच विंग की उपेक्षा के कारण महे...