नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- फिल्ममेकर महेश मांजरेकर का कहना है कि छावा फिल्म चलने का क्रेडिट विकी कौशल को नहीं मिलना चाहिए। अगर लोग उन्हें देखने ही जा रहे होते तो उनकी पिछली फिल्में भी चली होतीं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की वजह से छावा की इतनी कमाई हुई और फिल्म इंडस्ट्री को बचाने का क्रेडिट भी महाराष्ट्र को जाना चाहिए।विकी को देखने नहीं पहुंचे थे लोग महेश मांजरेकर मिर्ची मराठी से बातचीत में बोले, 'विकी कौशल बहुत अच्छे एक्टर हैं। उनकी फिल्म छावा ने 800 करोड़ रुपये कमाए हैं। पर विकी कौशल कभी यह नहीं कह सकते कि लोग उन्हें देखने आए थे। ऐसा होता तो लोग उनकी पिछली फिल्में भी देखने आए होते। लोग आपका किरदार देखने आते हैं। उनकी पिछली पांच फिल्में नहीं चलीं।'पुणे को जाता है छावा के हिट होने का श्रेय महेश ने कहा कि छावा की सफलता का श्रेय महाराष्ट्र को...