नई दिल्ली, फरवरी 27 -- एक्टर और फिल्ममेकर महेश मांजरेकर कई बार अपने स्टेटमेंट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने शाहरुख खान को लेकर स्टेटमेंट दिया है। उन्होंने शाहरुख को अंडररेटेड एक्टर बताया है। महेश ने यह भी बोला कि वह उनके लिए फिल्म डायरेक्ट करना चाबते हैं और उनके पास एक अच्छी स्क्रिप्ट भी है उनके लिए।शाहरुख को लेकर क्या बोले महेश ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, एक एक्टर है जो काफी अंडररेटेड हैं, लेकिन मुझे लगता है वह शानदार हैं और वो हैं शाहरुख खान। शाहरुख बतौर एक्टर जबरदस्त हैं। वह कैमरे के सामने काफी ईजी होते हैं।शाहरुख को कैसा रोल देना चाहते हैं महेश ने आगे कहा, एक फिल्म में मैं चाहता हूं वह एक हत्यारे का किरदार निभाएं। वह जो इकॉनोमिक्स पढ़े हुए हैं और फिर यहां आए। वह हमेशा अच्छे कपड़े पहनते हैं। उन्हें लगता है कि वह बे...