नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- डायरेक्टर महेश भट्ट अपनी फिल्मों के साथ निजी जिंदगी को लेकर भी खबरों में बने रहे हैं। 70 और 80 के दशक में उनकी लवलाइफ को लेकर खूब चर्चे हुए। उस समय डायरेक्टर पॉपुलर एक्ट्रेस परवीन बाबी को डेट कर रहे थे। लेकिन एक्ट्रेस की दिमागी हालत की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब महेश भट्ट ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में परवीन बाबी से अपने अफेयर और उनकी शादी के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस पहले से शादीशुदा थीं।पहले से शादीशुदा थी परवीन बाबी महेश भट्ट ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि परवीन बाबी ने किरन भट्ट नाम के शख्स से शादी की थी। वो कहते हैं, "उसकी शादी के बारे में, मुझे इसके बारे में बाद में पता चला जब हम पहले से ही रिश्ते में थे। जब उसकी मां जूनागढ़ से मिलने आती थीं, तो वह कभी-कभी इस बारे में...