नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- फिल्ममेकर महेश भट्ट ने एक्ट्रेस परवीन बाबी के साथ अफेयर को लेकर हमेशा खुलकर बात की है। डायरेक्टर ने हमेशा स्वीकार किया है कि दोनों ने एक दूसरे को तीन सालों तक डेट किया था और साथ रहा करते थे। लेकिन एक्ट्रेस की दिमागी बीमारी ने इनके इस खूबसूरत रिश्ते को तोड़ दिया। डायरेक्टर, परवीन के साथ रिश्ते में इतने हताश हो गए थे कि उन्होंने रिश्ता खत्म कर आगे बढ़ने का फैसला लिया। महेश भट्ट ने बताया कि परवीन सुसाइड करने वाली स्टेज पर पहुंच गई थीं। ऐसे में उन्होंने खुद को अलग करना ही सही समझा।सुसाइड की तरफ बढ़ रही थी परवीन बाबी महेश भट्ट हाल में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया उनका परवीन बाबी से ब्रेकअप दर्दनाक था। लेकिन एक्ट्रेस की हालत बेहद खराब हो रही थी। महेश भट्ट ने कहा, ने आगे अपने ब्रेकअप के बारे में बताया जो बेहद दर्दनाक था।...