नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- बॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अपनी फिल्म गैंगस्टर: ए लवस्टोरी के 19 साल पूरे होने पर कई यादें शेयर की। इस फिल्म में इमरान हाश्मी और शाइनी आहूजा ने अहम किरदार निभाया था। और कंगना रनौत ने डेब्यू किया था। फिल्म के प्रोड्यूसर महेश भट्ट थे। अब हाल में फिल्म के बारे में बात करते हुए डमहेश भट्ट ने कंगना रनौत की तारीफ करते हुए उन्हें डायरेक्टर अनुराग बसु की चमत्कारिक खोज बताया।महेश भट्ट ने की कंगना की तारीफ महेश भट्ट ने कहा कि गैंगस्टर कोई बनाई हुई फिल्म नहीं थी, बल्कि घटित हुई थी। उन्होंने इसे "फिल्म गॉड" का आशीर्वाद कहा, जिसने हर फ्रेम में एक जादुई एहसास भर दिया था। उन्होंने याद करते हुए कहा कि कंगना रनौत उस समय एक अनछुई, जंगली ऊर्जा की तरह थीं, और अनुराग बसु ने उनके टैल...