नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- एक्टर महेश बाबू लाखों लोगों के दिलों की धड़कन है। वह न सिर्फ बेहतरीन एक्टिंग करते हैं बल्कि उनके एक्शन सीन्स भी लोग खूब पसंद करते हैं। महेश बाबू की फिल्म वाराणसी का लोगों को अब बेसब्री से इंतजार है। महेश बाबू सिर्फ बेहतरीन कलाकार ही नहीं बल्कि वह फैशन के मामले में भी टिप-टॉप रहते हैं। एक्टर के लुक्स कोई भी रिक्रिएट कर सकता है और आप परफेक्ट और डैशिंग दिख सकते हैं। चलिए एक्टर के खास लुक्स दिखाते हैं। ग्रे-ब्लैक कॉम्बिनेशन- महेश बाबू ने स्लेटी रंग की शर्ट और हल्के ब्लैक कलर की पैंट वाला कॉम्बिनेशन कैरी किया है। एक्टर का ये लुक आप भी फॉर्मल लुक के लिए पहन सकते हैं। इसके साथ चमड़े वाली घड़ी और ब्लैक शूज पेयर करें। डेनिम लुक- ब्लू कलर की डेनिम शर्ट और ब्लैक डेनिम पैंट में भी महेश बाबू किलर दिख रहे हैं। कैजुअल या नाइट पार...