नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- महेश बाबू अभी हाल ही में वाराणसी फिल्म के इवेंट में नजर आए। जहां पर उनका यंग लुक देख फैंस हैरान थे। 50 की उम्र में महेश बाबू 25 के नजर आ रहे थे और फैंस उनके फिटनेस रूटीन को डिस्कस कर रहे हैं। महेश बाबू के इस यंग लुक और फिटनेस का राज उनके फिटनेस ट्रेनर ने खोल दिया है। जिसके साथ डाइट प्लान भी शामिल है।महेश बाबू का 365 दिन फिटनेस रूटीन वैसे तो महेश बाबू का फिटनेस रुटीन काफी प्राइवेट रहता है। लेकिन फिटनेस कोट कुमार मन्नावा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि महेश बाबू का वर्कआउट रूटीन फिल्म के शेड्यूल की वजह से कभी नहीं बदलता। वो 365 दिन वर्कआउट करते हैं और कभी स्किप नहीं करते। महेशा सप्ताह के 5 दिन ट्रेनिंग करते हैं। जिसमे हर सेशन में एक बॉडी पार्ट का वर्कआउट शामिल होता है। हर वर्कआउट के अंत में एक नए ...