भागलपुर, सितम्बर 13 -- भाकपा-माले की जिला कमेटी की बैठक राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य अमर, राज्य कमेटी सदस्य एसके शर्मा व राज्य कमेटी की ओर से भागलपुर प्रभारी विजय कुमार की मौजूदगी में संम्पन्न हुई। बैठक में जिला सचिव पद से बिंदेश्वरी मंडल द्वारा दिए गए इस्तीफे को स्वीकार करते हुए महेश प्रसाद यादव को सर्वसम्मति से नया जिला सचिव चुना गया। नवगछिया प्रखंड कमेटी सदस्य निरंजन कुमार भारती को जिला कमेटी में शामिल किया गया। पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता की वजह से पूर्व नवगछिया प्रखंड सचिव एवं पूर्व जिला कमेटी सदस्य रामदेव सिंह को पार्टी से निष्कासित किया गया। कुणाल ने कहा कि नीतीश-भाजपा की सरकार ने बिहार को चौतरफा संकट में डाल दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि वोटर लिस्ट से नाम काटे गए मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए बूथ स्तर पर अ...