किशनगंज, जून 21 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। विगत पंद्रह जून से बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत झिंगाकाटा हाट में नदी कटाव संघर्ष समिति महेशबथना पंचायत के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना जारी है। धरना में रोजाना भारी संख्या में ग्रामीण एवं पंचायत जनप्रतिनिधि शामिल होकर महेश बथना पंचायत अंतर्गत पहटगांव से महेश बथना तक कनकयी नदी के कटाव को नियंत्रित करने के लिए तटबंध निर्माण सहित कटाव निरोधक कार्य करने की मांग पर कायम हैं शुक्रवार को धरना के छठे दिन स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि पहुंचकर नदी कटाव संघर्ष समिति को अपना नैतिक समर्थन दिया है। जानकारी के अनुसार विगत वर्ष महेश बथना से लेकर कैरी तक सैकड़ों एकड़ जमीन कनकयी नदी से प्रभावित होने के कारण धान की खेती प्रभावित हुई थी। वहीं दुसरी ओर महेशबथना पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक ...