किशनगंज, जून 5 -- किशनगंज, एक संवाददाता। माहेश्वरी सभा किशनगंज द्धारा आयोजित महेश नवमी का कार्यक्रम बुधवार को स्थानीय जेपीटी गोला,एन .एच.31, स्थित भोले शंकर के मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोचार एवं विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं आरती की गई। इसके बाद प्रसाद का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। साथ ही माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष संतोष सोमानी एवं सचिव प्रदीप मुंदड़ा ने आये हुए समाज के सभी सदस्यों का आदर सम्मान किया। भगवान शिव की आराधना में मुख्य रूप से शंकर लाल मुंदड़ा एवं अमित झंवर धर्मपत्नी के साथ सम्पन्न किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के सदस्य शंकर लाल मुंदड़ा, गोविंद बिहानी, युवा मंडल अध्यक्ष शरद मुंदड़ा,बिंदु शेखर लाहोटी,करणी मल बिहानी,मन मोहन मंत्री, मुरारी लाल मंत्री, नंद किशोर सोनी,सुबोध माहेश्वरी, मनोज बिहानी,...