रामपुर, अप्रैल 10 -- रॉयल बाल्मीकि आर्मी की एक बैठक अध्यक्ष शशांक राज के नेतृत्व में मौ, थाना कुंडा मे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शानू कटारिया और संचालन अधिवक्ता राम कुमार गौतम ने किया। सभा के अध्यक्ष भगवान वाल्मीकि सेंट्रल कमेटी के महासचिव प्रशांत राजौर रहे। जिला अध्यक्ष शशांक राज ने महेश कुमार को नगर महामंत्री,विशेष चौधरी को नगर सचिव,शुभम को नगर कोशाध्यक्ष,आकाश बाबू को नगर मिडिया प्र‌भारी और ऋतिक अशोक को जिला संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में राज कुमार गौतम,अंकित राज,साहस चंद्रा,ऋषि राज, सरजू,राहुल,आकाश भारती,दिव्यांश रावत,मनीष राज,निशांत राजौर,हिमांशु कटारिया, रवि रामपुरी,गौतम राज, हर्ष राज, आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...