अमरोहा, मार्च 13 -- बसपा ने जिले की चारों विधानसभा में कमेटियां गठित कर दी हैं। कानपुर, बरेली व मुरादाबाद मंडल प्रभारी मुनकाद अली, मुरादाबाद व सहारनपुर मंडल प्रभारी जाफर मलिक और मुरादाबाद मंडल प्रभारी विजय सिंह व रणविजय सिंह की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह एडवोकेट ने विधानसभा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। कमेटी में मंडी धनौरा विस क्षेत्र के लिए कमल सिंह व टेकचंद सैनी का प्रभारी, भीम सिंह गौतम को विस क्षेत्र अध्यक्ष, डा़ सोमान सैफी को उपाध्यक्ष, विनोद कश्यप को महासचिव, अनिल कुमार सचिव, प्रीतम सिंह कोषाध्यक्ष, बलदेव सिंह वीवीएफ संयोजक और विद्या सिंह को बामसेफ संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं नौगावां सादात विस क्षेत्र के लिए ओमपाल सिंह व अनुज कुमार प्रभारी, अभय सिंह अध्यक्ष, शमशेर सैफी उपाध्यक्ष, विरेंद्र सिंह महासचिव, समरपाल सि...