रामपुर, जुलाई 8 -- एक व्यक्ति ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र सौंपते हुए नगर की महेश गार्डन कालोनी से तीन सरकारी नहरें निकलवाए जाने की मांग की है। आरोप है कि कालोनी काटने वालों ने तीनों नहरों को पाटकर उस पर प्लाट काट दिए हैं। नगर निवासी नीरज मिश्रा कुछ व्यक्तियों के साथ तहसील पहुंच गए और एसडीएम अरुण कुमार सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक प्रार्थनापत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर से सटी महेश गार्डन कालोनी में उनके द्वारा एक प्लाट खरीदा गया है। साथ ही अन्य व्यक्तियों ने भी मकान बनाने हेतु वहां प्लाट खरीदें हैं। आरोप लगाया कि प्लाटिंग वाली इस भूमि में तीन सरकारी नहरें दबी हुई हैं। प्लाटिंग करने वालों ने धोखाधड़ी करके उन्हें भी एक सरकारी गूल पर प्लाट काट दिया। इसके एवज में उन्हें भारी भरकम रकम भी वसूली गई। मगर जब उनके द्वारा प्लाट पर मकान का ...