हरदोई, नवम्बर 15 -- हरदोई। महेश गली निवासी उदयवीर सिंह ने गली में बाहर दुकानों के सामने खड़े कुछ युवकों द्वारा गंदगी फैलाने व महिलाओं, लड़कियों और राहगीरों को परेशान किए जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। इस संबंध में उन्होंने एक प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि गली की चौड़ाई महज 6 फीट है, लेकिन बाहरी लोग दुकानों के सामने खड़े होकर राहगीरों का रास्ता रोकते हैं। यही नहीं, गली में स्थित मदरसा की दीवार के सहारे खड़े होकर वे लोगों विशेषकर महिलाओं और बच्चियों को घूरते हैं। दीवार पर स्थित तीन खिड़कियों से बच्चे बाहर झांकते हैं, जिससे असहज स्थिति बन जाती है। आरोप है कि गली में दो कोचिंग सेंटर भी हैं। जहाँ छात्राएँ आती-जाती हैं। कई बार मनचले युवकों द्वारा गलत शब्दों का प्रयोग किया जाता है। इससे छात्राएँ...