नैनीताल, फरवरी 18 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं मंडल विकास निगम संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी की अध्यक्षता में मंगलवार को सूखाताल में नैनीताल जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से पर्यटक आवास गृह मोहान के महेश चंद्र को अध्यक्ष, पर्यटक आवास गृह सूखाताल के देवेंद्र रावत को महामंत्री और पर्यटक आवास गृह परिचय के नरेश वारियाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त कार्यकारिणी ने निगम मुख्यालय परिसर में पौधरोपण किया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। उन्होंने केएमवीएन के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर और महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल को पौध भेंट किए। कर्मचारियों की मांग को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने नियमितीकरण से पूर्व सभी संविदा कर्मचारियों को समान कार्य का समान वेतन देने, वर्ष...