अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़। आप और हम माहेश्वरी परिवार सिविल लाइंस का कजरी तीज का आयोजन रास रंग श्रंगार और विभिन्न प्रकार के व्यंजन के साथ मैरिस रोड स्थित एक होटल में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। महिलाओं ने कजरी तीज को लेकर भजनों व नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान राजीव नीरा, नीतू गौरव गोदानी, विवेक शालू, संजीव रश्मि, प्रदीप रेनू, प्रमोद पूजा, अशोक रजनी, प्रदीप रूबी, राजीव वंदना, उपेंद्र अनुभा, शैलेंद्र शुभा, विजय पूनम, विनीत अंशु, अमित पल्लवी, योगेश मोनिका, अनुपम निधि, सुमित शिखा, शशी राशि हर्ष आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...