सुल्तानपुर, नवम्बर 16 -- सुलतानपुर,संवाददाता धम्मौर थाना क्षेत्र के महेश्वरगंज नहर की पटरी पर रविवार को भारी मात्रा में सरकारी दवाएं फेंकी हुई मिलीं। इन दवाओं में कुछ एक्सपायरी रहीं। काफी दवाएं एक्सपायरी नहीं थी। नहर की पटरी के पास दवाएं मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। रविवार को सुबह राहगीरों ने देखा कि नहर के पटरी किनारे दवाओं के पैकेट बिखरे हैं। संदेह होने पर क्षेत्र लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी प्रभारी डॉ. एपी त्रिपाठी को दी। सूचना मिलते ही सीएचसी की टीम मौके पर पहुंची और दवाओं की जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि पेंटाप्रोजोल और जिंक सहित चार प्रकार की दवाएं पूरी तरह एक्सपायर हो चुकी थीं। हालांकि ब्रूफेन नामक दवा एक्सपायरी नहीं पाई गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. त्रिपाठी ने सभी दवाओं को अपने कब्...