बेगुसराय, जुलाई 19 -- नावकोठी, निज संवाददाता। अनुसूचित जाति व जनजाति के समग्र विकास एवं उत्थान हेतु प्रखंड की दो पंचायतों में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें महेशवाड़ा तथा पहसारा पश्चिम पंचायत है। यों शिविर के पूर्व ही विभिन्न 22 विभागों में समस्याओं व समाधान के लिए प्रशासनिक कसरत आरंभ थी। फिर भी सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में अनुसूचित जाति मुहल्ले में शिविर आयोजित किया गया। प्रखंड विकास अधिकारी चिरंजीव पाण्डेय ने शिविरों में लाभुकों को विशेष जानकारी दी। बीडीओ श्री पाण्डेय ने बताया कि महेशवाड़ा एवं पहसारा पश्चिम पंचायत भवन परिसर में आयोजित शिविर में उन 22 बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए जन्म प्रमाणपत्र, राशन कार्ड आदि भी वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि शिविर का औचित्य हर अनुसूचित जाति-जनजाति परिवारों...