बेगुसराय, जून 8 -- नावकोठी। महेशवाड़ा स्थित राजनीति प्रदीप जयमंगला पुस्तकालय में वत्स सेवा समिति के बेनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इस शिविर में 17 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रोटरी क्लब के लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार ने कहा कि रक्तवीरों द्वारा किया गया रक्तदान संकट की घड़ी में जरूरत मंदों के काम आता है। इस रक्त की बदौलत आपात स्थिति में किसी को जीवन दान देता है। महेशवाड़ा के बेगूसराय जिला क्रिकेटर्स रक्तवीर योद्धा के तत्वावधान में दूसरा रक्तदान शिविर है।इन रक्तवीरों के द्वारा किया गया यह पुनीत कार्य काबिले तारीफ है।मौके पर एएनएम पूजा कुमारी,सहायक अजय कुमार,अजीत कुमार,गुड्डू कुमार, केशव मिश्रा, नीतीश कुमार, हेमन्त कुमार संजीव कुमार, नीतीश कमल,राजू कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...