बेगुसराय, अप्रैल 24 -- नावकोठी, निज संवाददाता। महेशवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर दो में गुरुवार की सुबह हुई अगलगी में एक घर जल कर राख हो गया। घर मुकेश शर्मा का था। जिस समय घर में आग लगी घर के कोई सदस्य घर में नहीं थे। उसकी पत्नी बबीता देवी घर के बगल में चापाकल से पानी लाने गयी हुई थी। घर में उठते धुआं देखकर दौड़ी और शोर गुल किया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया तब तक फूस व एस्बेस्टस का घर जल चुका था। पीड़ित बबीता देवी ने बताया कि उसके घर में आग कैसे लगी पता नहीं लग सका। आग लगने से कोठी में रखा हुआ अनाज, कपड़ा,साइकिल, टीवी, बीस हजार नगद रुपये, पंखा,राशन के सामान लाइट आदि जल गए। इस अगलगी में लगभग एक लाख रुपये की क्षति का अनुमान है। पुलिस ने भी घटना स्थल का मुआयना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...