बेगुसराय, जून 9 -- नावकोठी, निज संवाददाता। थाने के महेशवाड़ा पंचायत के बभनगामा में घर में घुस कर मारपीट करने, पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मो कलीम की पत्नी असबदी खातुन ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर कर गांव के ही चिक्कू कुमार, अमन कुमार, अंकुश कुमार, चंद्र वंशी कुमार, उमेश सहनी पर हथियार का भय दिखाकर मारपीट करने, रंगदारी मांगने, सोने का चेन छीनने, बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि शनिवार की देर रात चिक्कू सिंह हाथ में पिस्तौल लहराते हुए घर पर आकर भद्दी भद्दी गाली देते हुए घर के खिड़की में लगे शीशा को तोड़ने लगा। तीन सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। शोर गुल होने पर उसका पुत्र मो नबाब घर से बाहर निकला। चिक्कू उसके छाती पर पिस्तौल सटाकर कहने लगा कि तुमसे पांच लाख रुपए मांगा गया था, उसे आज तक न...