लखीसराय, मई 18 -- चानन, निज संवाददाता। सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास योजना का समुचित लाभ चानन प्रखंड के महेशलेटा मुसहरी में रहने वाले लोगों को नहीं मिल पा रहा है। यहां घूमने के बाद सच्चाई खुद बयां कर जाती है। पांच सौ की आबादी वाले महेालेटा मुसहरी में पंचायत मुखिया पिंकी देवी द्वारा हद तक विकास कार्य किया गया है, बावजूद सिंचाई एवं पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करना मुखिया के लिए चुनौती बना हुआ है। यहां हर घर नल जल योजना मुंह चिढ़ा रही है। पीएचईडी विभाग की लापरवाही से सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट यहां दम तोड़ रही है। वार्ड नंबर 08 के वार्ड सदस्य श्यामसुंदर मंडल ने बताया कि यहां बोरिंग कराया गया है, लेकिन हर घर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। टोले में लगा हथिया चापाकल भी बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीण उमर मांझी, सुखो मांझी, सुदाम मांझी, डोमन मांझी, झगर मांझी, कू...