गिरडीह, फरवरी 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। महेशलुंडी हाई स्कूल बिल्डिंग के घटिया निर्माण का आरोप लगाकर विरोध करनेवाले स्थानीय युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है। इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार को भाकपा माले नेता राजेश यादव की अगुवाई में महेशलुंडी में एक बैठक कर वरीय पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच और वास्तविक दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।इस बाबत बैठक करने के उपरांत यादव ने कहा कि पिछले दिनों घटिया निर्माण की बात सामने आने पर उन्होंने उपायुक्त गिरिडीह को इसकी जांच और कार्रवाई को लेकर संगठन के लेटर पैड पर आवेदन दिया था। जानकारी मिली कि उसके बाद एक 3 सदस्यीय जांच टीम का गठन भी हुआ। लेकिन कल बिना जांच फिर से काम शुरू कर दिया गया। इससे स्थानीय कुछ युवकों ने निर्माण स्थल जाकर जानकारी लेनी चाही तो उन युवकों पर मुफ्फसिल थाने में झूठे आ...