गिरडीह, जून 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलुण्डी पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय से सटे तेलिया पोखर के समीप खाली मैदान में मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव पारित है। फरवरी 2023 को बाल ग्राम सभा का आयोजन कर इस प्रस्ताव को जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से पारित किया था। अब यहां खेल परिसर बनाने की तैयारी की जा रही है। सोमवार को पुनः ग्राम सभा आयोजन कर उक्त जमीन पर मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसको लेकर ग्राम सभा में मुखिया शिवनाथ साव और ग्रामीणों ने यह मामला मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और गिरिडीह उपायुक्त के समक्ष रखने की बात कही। मुखिया शिवनाथ साव ने बताया कि ग्रामीणों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास और खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए मिनी स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया था। सीसीएल ने इस प्रस्ताव को एनसी...