गिरडीह, अप्रैल 30 -- बेंगाबाद। राज्यसभा सांसद डा सरफराज अहमद ने कहा कि महेशमुंडा रेलवे स्टेशन में शीघ्र ही फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। आसनसोल और माल्डा रेल मंडल की मंगलवार को आसनसोल में डीआरएम के साथ हुई संयुक्त बैठक के मौके पर राज्यसभा सांसद ने रेल सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव दिया था। उन्होंने दूरभाष पर मंगलवार को जानकारी दी। कहा कि महेशमुंडा में फुट ओवरब्रिज सहित व्यवसायिक क्षेत्र में यात्रियों की अन्य रेल सुविधा पर भी चर्चा की गई। राज्यसभा सांसद ने कहा कि महेशमुंडा में मालगाड़ी स्टेशन पर लगने के बाद लोगों को लाइन से उस पार आने जाने में भारी परेशानी होती है। कई बार यह बातें उन्हें सुनने को मिल रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसनसोल के रेल मंडल की बैठक में महेशमुंडा में फूट ओवर ब्रिज निर्माण के मुद्दे को उठाया ग...