गिरडीह, दिसम्बर 12 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। महेशमुंडा-गिरिडीह मुख्य पथ पर मधवाडीह ओवरब्रिज के पास प्रशासन द्वारा अवैध गिट्टी से भरा एक हाइवा और ट्रैक्टर को जब्त किया है। प्रशासन का वाहन देखते ही दोनों वाहनों से चालक भाग निकला। पुलिस जब्त वाहनों को बेंगाबाद थाना ले गयी है। इस सिलसिले में जिला खनन निरीक्षक विश्वनाथ उरांव के आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 184/25 के तहत वाहन चालक एवं मालिक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। बेंगाबाद सीओ अमीर हमजा, खान निरीक्षक विश्वनाथ उरांव, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, एस आई विजय मंडल, सदल बल महेशमुंडा गिरिडीह मुख्य सड़क पर अवैध कारोबार के निरीक्षण के लिए निकले थे। इस बीच पेट्रोल पंप के पास जे एच 04 एफ 1560 और जे एच 11 ई डी 4422 नंबर के दोनों वाहनों में गिट्टी लदा था जिसे जब्त किया गया है। गिट्टी से सं...