देवघर, अप्रैल 28 -- देवघर,कार्यालय संवाददाता। रेल संपर्क मजबूत करने व यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व रेलवे, आसनसोल मंडल अंतर्गत देवघर-मोहनपुर स्टेशनों के बीच प्रस्तावित महेशमारा हॉल्ट स्टेशन की आधारशिला रविवार को रखी गई। समारोह में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक चेतना नंद सिंह, देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े व वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में आधारशिला पट्ट का अनावरण किया। मौके पर मंडल के वरीय अधिकारियों ने परियोजना की समीक्षा की। 1.86 करोड़ की राशि से होगा हॉल्ट का निर्माण : नए महेशमारा हॉल्ट का विकास 1 करोड़ 86 लाख रुपए की अनुमानित लागत से किया जाएगा। गोड्डा-दुमका जाने वाली सभी गाड़ियां हॉल्ट पर रुकेंगी : हॉल्ट स्टेशन चालू होने के...