देवघर, मई 5 -- पालोजोरी। पालोजोरी के खागा थाना क्षेत्र के महेशबथान स्थित क्रेशर प्लांट में आगजनी की घटना के दूसरे दिन रविवार को सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस थी। पुलिस की गश्ती इस क्षेत्र में जारी रही। पुलिस ने क्रेशर के आसपास कैंप भी कर रखा है। जानकारी हो कि शनिवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महेशबथान गांव के रहने वाले अजय मरांडी की मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने घटना की जिम्मेवारी क्रेशर संचालक के वाहन को ठहराते हुए क्रेशर के कार्यालय व उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था और इसे आग के हवाले कर दिया था। शनिवार को पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद जब मामला शांत नहीं हुआ तो विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चिन्ना सिंह के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ था। घटना के दूसरे दिन ...